सौरभ सिंह से अन्य प्रतिनिधियों को सीखने की जरूरत, कोरोना में ऐसा काम किसी ने नहीं किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना की दूसरी लहर से जब लखनऊ के बड़े नेता, अधिकारी,डाक्टर, पार्षद, विधायक और जनता के सामने झूठे शब्दजाल फेंकने वाले नेता इतना डर गये कि घरों से निकलना बंद कर दिया, मोबइल उठाना बंद दिया पर पूरे लखनऊ में एक पूर्व पार्षद ऐसा भी था जो इस विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने वार्ड की जनता को सुरक्षित रखने का संकल्प के साथ पूरे मन से लगा रहा। जी हां इनका नाम सौरभ सिंह हैं और यह ​हिन्द नगर वार्ड की पार्षद नेहा सिंह के पति हैं। जनाब पहले भी पार्षद रहे चुके हैं। क्षेत्र की जनता की माने तो सौरभ सिंह ने कोरोना की इस दूसरी लहर में बिना डरे लोगों की खूब मदद की और दिन रात सेवा में लगे रहे। जब लोगोें को सांस से अस्पताल तक नहीं मिल रहे थे तो वह अपनी अपनी ही गांड़ी में लोगों को बैठा कर अस्पताल तक ले गये। फिलहाल अब लखनऊ में कोरोना का कहर कुछ कम हुआ हैं इसी बीच सौरभ ने सांसद कौशल किशोर और मेयर संयुक्ता भाटिया की सलाह से कोरोना संक्रमितों को मुफ्त दवा देने का अभियान चलाया है जिसकी चौरफा प्रशंसा हो रही है। सौरभ सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने अगर अपना प्रतिनिधि चुना है तो सेवा करना हमारा काम है।