GSVM PGI में शुरू हुआ देश का पहला पेन मेडिसिन विभाग, अब मिलेगा हर दर्द का इलाज

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर: हमारे शरीर में कभी भी किसी भी हिस्से में दर्द होने लगता है, तो हम परेशान हो जाते हैं. फिर जिस हिस्से में दर्द होता है, हम उसकी जांच करवाते हैं. यानी उससे जुड़े हुए डॉक्टर से सलाह लेते हैं, लेकिन अब शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होता है, तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब कानपुर के जीएसवीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आपको इलाज मिलेगा. यहां पर देश का पहला पेन मेडिसिन विभाग शुरू किया गया है, जोकि हर दर्द से लोगों को निजात दिलाएगा.

गणेश शंकर विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पेन मेडिसिन विभाग का उद्घाटन बुधवार को कर दिया गया. दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला पेन मेडिसिन विभाग है. यह मुख्य रूप से शरीर के किसी भी हिस्से के दर्द की वजह पता लगाने और उसको सही करने के लिए काम करेगा. विशेषज्ञों की मानें तो शरीर के जिस हिस्से में दर्द होता है, कुछ दिनों बाद दवाई भी वहां पर असर करना बंद कर देती हैं. ऐसे में इस विभाग में रेडियो फ्रीक्वेंसी और न्यूरो माड्यूलेशन से प्रभावित अंगों को ठीक किया जाएगा. इसमें शरीर के जिस हिस्से में दर्द होगा, वहां पर उसे हिस्से की नस की पहचान कर उसमें सीधे दवा दी जाएगी, ताकि दर्द से मरीज को राहत मिल सके.

पेन मेडिसिन विभाग में हर सुविधा मौजूद
मेडिकल कॉलेज के न्यूरो विभाग के डॉक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस नवनिर्मित पेन मेडिसिन विभाग में 30 बेड का वार्ड बनाया गया है. यहां पर आईसीयू, ओटी समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां पर हर समय मरीजों का इलाज करने के लिए तैनात रहेगी. साथ ही बताया कि यह देश का पहला पेन मेडिसिन विभाग है, जहां पर मुख्य रूप से शरीर के किसी भी दर्द का पता लगाने और उसका इलाज करने का काम किया जाएगा.