राजभर के बयान NDA की मुसीबत:हार के बाद भी बेटे arun का मंत्री बनने का दावा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  घोसी में विधानसभा उपचुनाव को NDA बनाम I.N.D.I.A. का पहला हाई-प्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा था। इसकी वजह थी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद ये पहला चुनाव था। यह सीट बड़े-बड़े दावों के साथ विवादित बयानों के लिए भी हर समय चर्चा में रही। राजभर पिता-पुत्र की ओर से कई बार ऐसे बयान दिए गए, जिससे NDA गठबंधन के नेता असहज और डिफेंसिव मोड में नजर आए।

NDA प्रत्याशी दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर आए थे। राजभर के बयानों का सिलसिला दारा सिंह चौहान के नामांकन के तुरंत बाद शुरू हो गया, जो सीट हारने के बावजूद नहीं थमा। हालांकि, दबी जुबान से इस हार के लिए राजभर के इन बयानों को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है।

‘अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं’
सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा था, “पहले मैं दूसरी जगह था, अब वो लोग बेचारे बहुत परेशान हैं। लेकिन घबरा मत तू लोग, जेतना धोखा तू लोग हमरा नेता के देले हव, ओकर ब्याज सही लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं।”

‘अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है, अखिलेश अपनी बुद्धि खोल लें’
इसके बाद एक निजी चैनल से बात करते हुए राजभर ने यादव समाज और अखिलेश को सीधा टारगेट किया। कहा, ”ये लोग क्या बात करेंगे? ये राजभर का हिस्सा लूट लेंगे। पाल, चौहान, प्रजापति का हिस्सा लूट लेंगे। ये दूसरे की क्या बुद्धि खोलेंगे? पहले अपनी बुद्धि खोल लें। यह बात हम नहीं कह रहे, लोग कहते हैं। अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है। अखिलेश यादव पहले अपनी बुद्धि खोल लें।”

‘अखिलेश ने वो बीज बोया है कि कोई यादव सीएम नहीं बन सकता’
उन्होंने प्रचार के दौरान एक सभा में  कहा, “अखिलेश कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा? सुन लो राजभर कह रहा है कि यूपी में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। उनको किसी पटेल, मौर्य, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को सीएम बनाना पड़ेगा। इसके बाद ही वो सरकार में आ सकते हैं। वरना अब वो सरकार नहीं बना सकते हैं।”

बीजेपी ने कहा था- राजभर से गठबंधन, वो हमारी पार्टी के नहीं
हालांकि, जब राजभर के बयानों ने तूल पकड़ा तो बीजेपी से भी सवाल खड़े हुए। इससे जुड़ा एक सवाल यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी पूछा गया। तब उन्होंने कहा, “राजभर की पार्टी का हमारी पार्टी के साथ गठबंधन हैं। वो हमारी पार्टी के नेता नहीं हैं।”

खासतौर पर राजभर के कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेगा वाले बयान पर सवाल हुआ तो भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “ये उनके अपने विचार हैं। उनकी पार्टी अलग है, हमारी पार्टी अलग है।”