(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने यूपी में होने वाले विधानसभा को लेकर कहा है कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए अन्य पार्टियों को एक होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को मतों का बंटवारा नहीं करना चाहिए। गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर नवाब मलिक ने बताया कि राकांपा सभी विपक्षी पार्टियों और कांग्रेस को एक करने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। कहा कि गैर भाजपा दलों के बीच मतों का कोई बंटवारा नहीं होना चाहिए।
राकांपा विपक्षी पार्टियों से भाजपा का मुकाबला करने के लिए कर रही है बात
एनसीपी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राकांपा प्रमुख विपक्षी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के साथ बातचीत कर रही है। यही राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।
गोवा विधानसभा चुनाव के बारे में नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस वहां पर बड़ी पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस को सभी पार्टियों को एकजुट करने की पहल करनी चाहिए। कांग्रसे की जिम्मेदारी है कि वह सभी को साथ लेकर चले। कहा कि कांग्रेस के निर्णय के बाद ही हमारी स्थिति तय होगी।