(www.arya-tv.com) इस वक्त बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नवादा में एक बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को रौंद डाला जिसमें तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नवादा गया पथ पर सोभिया कृषि फार्म के समीप केवट नगर के पास हुई है. ट्रक गया की तरफ से नवादा आ रही थी, इस दौरान यह घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए साथ जा रहे एक मजदूर प्रद्दुम्न ने बताया कि रोज की तरह सभी लोग एक साथ मंडी काम करने नवादा जा रहे थे. कुल पांच लोग एक साथ अपने घर निकल कर मंडी जा रहे थे. उसी वक़्त नवादा गया पथ पर एक पिकअप वाहन जिसपर सब्जी लोड था. उनसे मंडी जाने का रास्ता पूछा. तभी गया तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सभी को रौंद डाला जिसमे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर जख़्मी हो गया जिसका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर केवट नगर के रहने वाले हैं. मृतकों में आकाश कुमार, समीर कुमार, प्रहलाद चौहान शामिल हैं जो सभी काम करने अहले सुबह ही मंडी जा रहे थे. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना के बाद नगर थाना की पुलिस और सदर बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं सभी मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ की राशि प्रदान कर दी गयी है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.