कैदियों को ड्रग्स मुहैया करवा रहे थे जेल के ही अधिकारी, दो सहायक अधीक्षकों सहित 6 सस्पेंड

# ## National

(www.arya-tv.com) पंजाब जेल विभाग ने पंजाब की मनसा जेल के दो सहायक अधीक्षकों और चार वार्डरों सहित छह जेलकर्मियों को कैदियों को कथित तौर पर पैसे लेकर ड्रग्स मुहैया करवाने के आरोप में निलंबित कर दिया. कुछ हफ्ते पहले मनसा जेल से रिहा हुए सुभाष कुमार अरोड़ा ने मीडिया को बताया था कि जेल अधिकारियों को रिश्वत देकर कैदी अपने लिए नशीला पदार्थ मंगवाते हैं. एडीजीपी अरुण पाल सिंह द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि आरोपों के बाद मनसा जेल के सहायक अधीक्षक भिवम तेज सिंगला और कुलजीत सिंह के अलावा वार्डर निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखवंत सिंह और हरप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

सब कुछ मिल जाता है पैसे देकर
सुभाष कुमार अरोड़ा के विवरण ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि कैसे मनसा जेल में आर्थिक रूप से संपन्न कैदी जेल अधिकारियों को भुगतान करके ड्रग्स सहित विभिन्न सुख-सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अरोड़ा ने जेल परिसर के भीतर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल का खुलासा किया. इन गंभीर मामलों को लेकर जेल विभाग के लापरवाह रवैये पर तीव्र और कड़ी प्रतिक्रिया हुई. जिसके बाद जेल विभाग हरकत में आया.