BBAU में हुआ एकीकृत योग विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

Lucknow
  • बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ एकीकृत योग विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में योग विभाग, योग वेलनेस सेन्टर एवं आईयूसी-वाईएस, बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में योग महोत्सव 2024 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय नेशनल योग सेमिनार का समापन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०एन०एम०पी० वर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित इस योग सेमिनार में देश भर से 15 योग विद्वानों ने अपना व्याख्यान एवं 20 शोधार्थियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा लगभग 400 प्रतिभागियों ने सेमिनार में प्रतिभाग किया।यह जानकारी योग विभाग के एसोसिएट प्रोफेशर डॉ.दीपेश्वर सिंह ने दी।

समापन सत्र के दौरान प्रो० बीकेश सिंह, डॉ० चारु शर्मा,प्रो० नीबू आर० कृष्णा,डॉ० मृतुंजय राठौर ने योग सम्बंधित विषयों पर अपना व्याख्यान दिया। इस सेमिनार में योग संबंधित विभिन्न विषयों पर जिनमे मुख्य रूप से आधुनिक युग में स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में योग की भूमिका, योग और प्राणायाम के द्वारा शरीर क्रिया विज्ञान, एकीकृत योग चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा, एवं उसके साथ साथ योग अनुसंधान में बायोमेडिकल उपकरण की भूमिका जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रो० सुरेंद्र कुमार, डॉ० सुब्रमण्यम पैलूर, प्रो० समीरन मंडल एवं द्वितीय दिन डॉ० सुरेश वर्णवाल, डॉ० रुद्र भंडारी, डॉ० अमित सिंह, डॉ० नवीन के० एच०, डॉ० अपार अविनाश साहू ने अपने विचार प्रस्तुत किये। समापन सत्र के दौरान योग विभाग एवं योग वेलनेस सेंटर के समन्वयक प्रो० शरद सोनकर ,योग विभाग के डॉ० नरेंद्र सिंह, डॉ० नवीन जी०एच० एवम् योग वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक सागर सैनी एवं योग साधक उपस्थित रहें।