(www.arya-tv.com)केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का मंगलवार को छठा दिन है। इस आंदोलन को लेकर सत्ता और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते तीन दिनों में चार बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज किसानों के हक में बुलंद की और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मंगलवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर कृषि बिलों की आड़ में जमीन हड़पने का आरोप लगाया।
किसानों के हक में हमेशा संघर्षरत
अखिलेश यादव ने कहा कि आय दोगुना करने का जुमला देकर कृषि कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का षडयंत्र हो रहा है। इसे हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं। मैं अपने किसानों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हूं। ताकि MSP, मंडी और कृषि की सुरक्षा करने वाली संरचना बची-बनी रहे। उन्होंने दावा किया कि अब भाजपा खत्म है।