(www.arya-tv.com) देश की पहली सेमी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन यात्रियों को काफी पसंद आ रही है. नमो भारत ट्रेन फिलहाल अपने प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई तक के लिए चल रही है. इस ट्रेन में यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए प्रीमियम कोच की व्यवस्था भी की गई है. प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए आपको स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले दोगुना राशि देनी होगी.
प्रीमियम कोच में तमाम सुविधा के दावों के बाद भी यात्रियों को समस्या आ रही है. यह समस्या वेंडिंग मशीन की है. दरअसल प्रीमियम कोच में यात्रियों के सफर के दौरान खाने-पीने की मांग को देखते वेंडिंग मशीन लगाई गई है. इससे यात्री कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपना मन चाहा प्रोडक्ट निकाल सकता है. हालांकि कई बार पैसे कट जाने के बाद भी प्रोडक्ट या तो वेंडिंग मशीन में अटक जा रहा है या फिर आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है.
यात्रियों ने बताई आपबीती
>> रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले शुभम नमो भारत ट्रेन की प्रीमियम कोच में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का सफर कर रहे थे. इस दौरान वेंडिंग मशीन से उन्होंने ऑर्डर किया तो पैसे ऑनलाइन खाते से कट गए, लेकिन वह प्रोडक्ट उन्हें नहीं मिला.
>> शिप्रा रिवरेरिया सोसाइटी में रहने वाले अतुल पहली बार नमो भारत ट्रेन की यात्रा करने के लिए निकले थे. जब प्रीमियम कोर्ट में वेंडिंग मशीन के पास पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनका फेवरेट प्रोडक्ट वेंडिंग मशीन में तो दिख रहा है, लेकिन ऑर्डर नहीं दे सकते क्योंकि वह अभी आउट ऑफ स्टॉक कर दिया गया है शालीमार गार्डन रहने वाले आर्यन जब नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद प्रीमियम वेटिंग लॉन्ज में पहुंचे तो वेंडिंग मशीन से कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर की, लेकिन वह बीच में ही अटक गई. फिर स्टेशन स्टाफ की मदद से कोल्ड ड्रिंक निकल सकी.