एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स का CEO पद छोड़ा:बेटी और पत्नी का भी बोर्ड से इस्तीफा

# ## Business

(www.arya-tv.com) एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के MD और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक के इंडिया सीमेंट्स में प्रमोटरों की 32.72% हिस्सेदारी (10.13 करोड़ शेयर) का अधिग्रहण पूरा करने के बाद श्रीनिवासन ने अपना पद छोड़ा है।

श्रीनिवासन के साथ कुछ अन्य प्रमोटरों ने भी पद छोड़ा है। अधिग्रहण के बाद अल्ट्राटेक की इंडिया सीमेंट में कुल हिस्सेदारी बढ़ाकर 55.49% (17.19 करोड़ शेयर) हो गई है। इस डील से पहले अल्ट्राटेक के पास इंडिया सीमेंट में 22.77% (7.05 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी थी।

पिछले हफ्ते, कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की इस डील को मंजूरी दी थी। इस अधिग्रहण के बाद इंडिया सीमेंट्स 24 दिसंबर 2024 से अल्ट्राटेक सीमेंट की सब्सिडियरी कंपनी कंपनी बन गई है।

इनके पास अब इंडिया सीमेंट का एक भी शेयर नहीं

  • एन. श्रीनिवासन
  • चित्रा श्रीनिवासन
  • रूपा गुरुनाथ
  • EVVS फाइनेंस एंड; इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • एस.के. अशोक बालाजे
  • फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट
  • सिक्योरिटीज सर्विसेज ट्रस्ट और चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड

अल्ट्राटेक 26% हिस्सेदारी और खरीद सकती है

CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को ओपन ऑफर के जरिए इंडिया सीमेंट्स की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 26% तक और अधिग्रहण करने की भी मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, क्लिंकर और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है।

Q2FY25 में अल्ट्राटेक का मुनाफा 36% कम हुआ

आदित्य बिड़ला ग्रुप की स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) 36% घटकर RS.820 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को RS.1,280 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

एक साल में 3.39% चढ़ा अल्ट्राटेक का शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर मंगलवार (24 दिसंबर) को 0.98% गिरकर 11,360 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 0.85% गिरा है। जबकि, पिछले 6 महीने में 4.74% और एक साल में 13.39% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अल्ट्राटेका का शेयर 8.56% चढ़ा है।

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है अल्ट्राटेक

अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 152.7 MPTA (15.27 करोड़ टन सालाना) है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने RS.7,600 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर केसोराम के सीमेंट बिजनेस का अधिग्रहण किया था।

सालाना 1.45 करोड़ टन सीमेंट बनाती है इंडिया सीमेंट

इंडिया सीमेंट की कैपिसिटी 14.45 mtpa यानी कंपनी एक साल में 1.45 करोड़ टन सीमेंट बनाने में सक्षम है। इसमें 1.30 करोड़ टन तमिलनाडु और 15 लाख टन राजस्थान से उत्पादन करती है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 26.72%, 6 महीने में 43.99% और एक साल में 73.27% का रिटर्न दिया है। इस साल इंडिया सीमेंट का शेयर 42.37% चढ़ा है।