वसीम रिजवी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा, जानिए क्यों

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने विरोध में पैदल मार्च निकाला। वहीं वसीम रिजवी पर रासुका लगाने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

आरएसी के नायब सदर मुहम्मद अदनान रजा कादरी के नेतृत्व में तमाम लोगों ने ख्वाजा कुतुब से पैदल मार्च निकाला। वहां से लोग वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कलेक्ट्रेट की ओर निकले। नायब सदर ने कहा कि वसीम रिजवी आए दिन इस्लाम, पैगम्बर और शरीअत के खिलाफ ऊटपटांग बातें करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता रहता है। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुका है।

मुसलमान अब इसकी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे हिंदुस्तान का मुसलमान सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। उन्होंने वसीम रिजवी पर रासुका लगाने की मांग की। उन्होंने वसीम रिजवी को आश्रय और बढ़ावा देने वाली फिरकापरस्त ताकतों का पर्दाफाश करने के लिए उच्च स्तरीय जांच कराने को भी कहा।

इस मौके पर उस्मान रजा खान, हम्माद रजा कादरी, अब्दुल्लाह रजा कादरी, मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना कमरुज्जमा अब्दुल हलीम खान, अब्दुल लतीफ, हनीफ़ अजहरी, मुफ्ती मुजम्मिल ताज खान, जाबिर अली, जुनैद खान, सईद सिब्तैनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।