सांसद ने वृक्षारोपण कर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Lucknow

लखनऊ। क्षेत्र के रामचौरा गाँव में सांसद कौशल किशोर व बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया इसके साथ ही सांसद ने पत्रकारों, सफाई कर्मियों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा के रूप में मास्क सेनेटाइजर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने बताया कि इस बार क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें अवषधीय पौधों की रोपाई पर विशेष जोर दिया जाएगा और इनके औषधीय गुणों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा जिनका उपयोग कर लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर संक्रमण के खतरे को कम कर सकेंगे।

इसके साथ ही सांसद कौशल ने सरोजनीनगर के एल्डिको में भी वृक्षारोपण किया कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक राजपूत द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने की इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सरोजनी नगर भुवनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना पूर्व जिलाउपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू ,सुरेश सिंह ,राजकुमार सिंह ,मनोज सिंह, सुभाष पासी सहित तमाम नेता व कार्ययकर्ता मौजूद रहे।