16 जून को कोर्ट गई बेटी को सांसद ने अगवा करवा लिया, कौशल ने कहा- बेटे के साथ है बहू

Lucknow

(www.arya-tv.com)भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर की बहू और बेटे के विवाद का मामला फिर तूल पकड़ रहा है। बहू अंकिता के पिता आशीष सिंह ने आरोप लगाया है कि 16 जून को कोर्ट गयी बेटी को सांसद ने अगवा करवा लिया है। वहीं सांसद का कहना है कि अंकिता उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है। आशीष सिंह उनकी छवि धूमिल करने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चलने की घटना के बाद घरेलू विवाद गहराया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि किसी को फसाने के लिए आयुष ने अपने साले से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी। इस घटना के बाद सांसद के परिवार में विवाद बढ़ने लगा। आयुष की पत्नी अंकिता ने सांसद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अंकिता और सांसद के बीच बढ़ते विवाद के दौरान ही आयुष से भी ठन गयी और वह परिवार से अलग रहने लगा।

मडियांव थाने में दर्ज कराई थी FIR

इस मामले मे मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बुधवार को अंकिता के पिता आशीष सिंह ने एक वीडियो वायरल किया। इसमे वह कह रहे हैं कि 16 जून को बेटी कोर्ट गयी थी। यही से सांसद ने उसे अगवा करवा लिया। उधर सासंद कौशल किशोर का कहना है कि अंकिता उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है।

आशीष की हर रोज दोनों से बातचीत होती है। बावजूद इसके उन्हें बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार का कहना है कि अंकिता के अगवा होने की कोई शिकायत थाने में नहीं की गई है।