सरोजनीनगर के ऐन गांव में सांसद ने वितरित किया भोजन

Lucknow UP

लखनऊ। सरोजिनी नगर विकास खंड की ग्राम पंचायत ऐन में पके हुए भोजन यानी पूड़ी सब्जी का वितरण मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर द्वारा किया गया। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद  कौशल किशोर ने पत्रकारों को भी सम्मानित किया ।

उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को सच्चाई दिखाने का कार्य कर कर रहे हैं ।उन्होंने जनता से अपील भी की और कहा कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें । उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे। साथ ही बिना किसी विशेष काम के अपने घरों से बाहर ना निकले ।

सांसद कौशल किशोर ने बताया कहा कि हमारी सरकार सदैव जनता के हित के लिए ही कार्य कर रही है फिर चाहे वह गरीबों को भोजन बांटने का कार्य हो या फिर लोगों पर मास्क व सैनिटाइजर बांटने का काम हो ।मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य से जनता में खुशी दिखी । उन्होंने कहा कि हम आगे भी जनता की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।

ऐन गांव से वापस लौटते समय सांसद कौशल किशोर ने अमांवा गौशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखकर काफी भावुक हुए सांसद ने कहा कि न तो गौवंशो के लिए चारे की व्यवस्था है न ही पानी की जिस पर सांसद ने एसडीएम सरोजनी नगर से बात कर गौशालाओं मैं गोवंश के लिए छाया पानी व चारे की व्यवस्था करवाने के लिए कहा सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग थोड़ा-थोड़ा भूसा इन बेजुबान ओं के लिए भी दें जिस तरह हर नागरिक को कोरोना महामारी में गरीबों की मदद कर रहा है।

इसी तरह हम लोग बेजुबान गोवंश को भी चारा पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर राजेंद्र सिंह चौहान राजू,रंजीत गुप्ता ,सोनू वर्मा रमेश चंद वर्मा, पूर्व प्रधान राजेश कुमार और राजू प्रधान भगवान दास ,लल्ला वर्मा ,नितिन पटेल, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी केके रघुवंशी वीरेंद्र कुमार रावत मंडल अध्यक्ष शिवभक्त सिंह चौहान मौजूद रहे।