लखनऊ में 13.56% वोट पड़े:भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 13.56% वोट पड़े। वहीं लखनऊ नगर निगम जोन-2 में भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई है। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ विपक्ष पर सख़्ती बरती जा रही है। पुलिस ने किसी तरह सपा समर्थकों को शांत कराया।

चुनाव अपडेट्स

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह गोमती नगर के विपुल खंड स्थित स्कॉलर्स होम बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के बाद वोटिंग साइन दिखाया। कहा कि मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें।
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्नी के साथ लखनऊ में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आधी रात को महिलाएं कहीं भी चाय कॉफी पीते नज़र आती है। पिछली सरकारों के दौरान ऐसा नहीं था।
  • लखनऊ से सपा मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा मतदान किया और कहा कि EVM की थोड़ी समस्या हुई। फिलहाल EVM सही हो गया है।
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में आज निकाय के चुनाव हो रहे हैं। हमारी पार्टी ये चुनाव अपने बलबूते पर अकेले लड़ रही है। हमें भरोसा है कि हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
  • लखनऊ से भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने कहा- मैं लखनऊ की जनता से अपील करती हूं कि पोलिंग बूथ पर आकर अपना वोट डालें, क्योंकि बूथ खाली पड़े हैं। बहुत कम संख्या में लोग मतदान कर रहे है।