नजीबाबाद, मुरादाबाद से दिल्ली और नजीबाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब इस रूट पर यात्री सामान्य किराए में इलेक्ट्रिक ऐसी बसों की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से मुरादाबाद रोडवेज को 30 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं।रविवार को क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज परिवहन निगम अनुराग यादव ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से मुरादाबाद परिवहन निगम को फिलहाल 18 बसें भेजी गई हालांकि 30 बसें आवंटित की गई। उन्होंने की अभी हाल ही में चार इलेक्ट्रिक बसों का पंजीकरण कराकर नजीबाबाद,मुरादाबाद,दिल्ली मार्ग पर संचालन किया जाएगा।
नजीबाबाद दिल्ली और मुरादाबाद में ही केवल अभी फिलहाल की व्यवस्था में बसों की चार्जिंग के लिए चार्जर उपलब्ध हैं। जबकि शेष 12 बसें जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि इन बसों के सफल संचालन के बाद अन्य मार्गों पर भी इलेक्ट्रिक बसों की चार्जर की व्यवस्था की होने जा रही है।उन्होंने बताया कि किराए में कोई बदलाव नहीं किराया पहले की तरह सामान्य ही रहेगा।
पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक, प्रदूषण रहित और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
