11 IAS और 14 IPS के ट्रांसफर:देर रात 6 जिलों के डीएम और 9 जिलों के कप्तान बदले

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राज्य में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही फेबरदल शुरू हो गया। देर रात 11 IAS और 14 IPS के तबादले किए गए। योगी सरकार ने 6 जिलों के डीएम और 9 जिलों के कप्तान बदल दिए हैं। IAS और IPS के तबादलों में 6 अफसरों को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।

DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव वेटिंग लिस्ट में
DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है। चर्चा है कि भाजपा विधायक अदिति सिंह ने इनके खिलाफ सीएम योगी से शिकायत की थी। सूत्र यह भी बताते हैं कि डीएम ने व्हाट्सएप पर अदिति सिंह से गलत भाषा में बातचीत की थी। बीते दिनों मुलाकात के दौरान सीएम योगी को अदिति सिंह ने व्हाट्सएप का पूरा चैट दिखाया था। विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को रायबरेली का नया डीएम बनाया गया है।

वहीं, दीपक मीना (IAS 2011) को डीएम मेरठ, नेहा जैन (IAS 2014) को कानपुर देहात, जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) को देवरिया और संजीव रंजन को (IAS 2013) को DM सिद्धार्थनगर बनाया गया है। वहीं, मेरठ में नगर आयुक्त रहे मनीष बंसल को संभल का डीएम बनाया गया है।

देवरिया के डीएम आशुतोष और मेरठ के डीएम बालाजी को भी वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। इसके अलावा, बलकार सिंह को एमडी जल निगम और अनुराग यादव को कृषि विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। समीर वर्मा को सचिव समाज कल्याण विभाग और आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग नियुक्त किए गए हैं।

अब बात IPS के ट्रांसफर की- इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार का है। उनको अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। उनकी जगह बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। बबलू कुमार ने मुरादाबाद में अवैध मीट कारोबार के सिंडिकेट की कमर तोड़ दी थी।

रामपुर एसपी का पीएससी में तबादला
रामपुर के एसपी अंकित मित्तल का बरेली में 8वीं वाहिनी पीएसी में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने हाथरस, अमरोहा, बलरामपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, चित्रकूट और कुशीनगर के कप्तान को भी बदल दिया है।

वहीं, आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस का एसपी, अतुल शर्मा को चित्रकूट का एसपी नियुक्त किया गया है। हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है। वह पूनम का स्थान लेंगे, जिन्हें एसपी के पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

इसके अलावा, कुशीनगर एसपी के पद सचिंद्र पटेल को हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि उनकी जगह धवल जायसवाल को नया एसपी बनाया गया है।

देखें IPS ट्रांसफर की पूरी लिस्ट –

अधिकारी वर्तमान तैनाती नई तैनाती
विनीत जायसवाल SP हाथरस SP अमरोहा
पूनम SP अमरोहा प्रतीक्षारत
हेमंत कुटियाल SP बलरामपुर SSP मुरादाबाद
बबलू कुमार SSP मुरादाबाद प्रतीक्षारत
राजेश कुमार सक्सेना सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली SP बलरामपुर
अंकित मित्तल SP रामपुर सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली
अशोक कुमार SP संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ SP रामपुर
कौस्तुभ SP संतकबीर नगर SP महाराजगंज
सोनम कुमार एडिशनल एसपी गोरखपुर SP संतकबीर नगर
प्रदीप गुप्ता SP महाराजगंज सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर
विकास कुमार बैद्य सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर SP हाथरस
अतुल शर्मा एडिशनल एसपी ग्रामीण सहारनपुर SP चित्रकूट
धवल जायसवाल SP चित्रकूट SP कुशीनगर
सचींद्र पटेल SP कुशीनगर प्रतीक्षारत