खेत की जुताई के दौरान मिली भगवान शिव के परिवार की मूर्ति, लोगों की जुटी भीड़

# ## UP

(www.arya-tv.com)मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब उन्हें यह पता लगा कि खेत में जुताई के दौरान भगवान शिव के परिवार की मूर्ति निकली है. मूर्ति मिलने की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद, मूर्ति को देखने के लिए आसपास के लोग भारी संख्या में जुट रहे हैं. सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कोई इसे भगवान शिव के परिवार की प्राचीन मूर्ति बता रहा है. तो कोई इसे देवी की मूर्ति बता रहा है. सभी अपना अलग-अलग तर्क व्यक्त कर रहे हैं. इसके साथ ही मूर्ति निकालने के बाद लोग अपनी-अपनी आस्था में लग गए हैं.

मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव सरथल खेड़ा में रविवार को रमेश नाम के व्यक्ति खेत में जुताई कर रहा था. यह व्यक्ति जैसे ही खेत में ट्रैक्टर चला रहा था. तभी आगे जाकर जुताई के दौरान पत्थर नामा वस्तु हैरो से टकरा गई ओर वह टकराकर टूट गई. रमेश ने पत्थर समझ कर दोनों टुकड़ों को खेत की मेड़ पर फेंक दिया. इसी बीच गांव का ही धर्मवीर नाम का युवक उसे पत्थर के पास अचानक पहुंचा तो उसने विचित्र आकृति को पत्थर देखकर रुक गया. उसने पत्थर के दोनों टुकड़ों को साफ करके जोड़ा. तो वह भगवान शंकर के परिवार की मूर्ति नजर आई. ग्रामीणों का दावा है कि यह मूर्ति बहुत प्राचीन दिख रही है.

बिलारी में पहले भी मिल चुकी है पुरातात्विक वस्तुएं

स्थानीय निवासी रमेश और धर्मवीर ने बताया कि खेत में जुताई के दौरान भगवान शिव के परिवार की प्राचीन मूर्ति निकली है. पहले तो यह साफ दिख नहीं रही थी. इस पर मिट्टी लगी हुई थी लेकिन जैसे ही इसे साफ करके देखा तो यह भगवान शिव के परिवार की प्राचीन मूर्ति निकली. इसके साथ ही सरथल खेड़ा गांव में पहले भी पुरातात्विक महत्व की प्राचीन वस्तुएं निकलती रही हैं. जिसको लेकर सरथल खेड़ा में करीब 35 बीघा की जमीन पुरातत्व विभाग ने अपने कब्जे में ले रखी है. यह 10 फीट ऊंचा टीला है. इस टीले की खुदाई के दौरान पुरातात्विक महत्व की कई वस्तुएं मिलती रही हैं.