इन्वेस्‍टमेंट का बेस्‍ट कॉम्‍बो ऑफर! FD से 3 गुना रिटर्न और हजारों रुपये की टैक्‍स बचत, जोखिम तो न के बराबर

# ## Business

(www.arya-tv.com) FD और ELSS की तुलना बैंक एफडी पर ठीकठाक रिटर्न पाने के लिए आपको 5 साल के लिए फिक्‍स करना पड़ता है. इसका मतलब है 5 साल तक आपको इस पर 7 फीसदी सालाना तक ब्‍याज दर मिल सकती है. वहीं, ELSS का मेच्‍योरिटी पीरियड सिर्फ 3 साल का होता है. इस दौरान इक्विटी से जुड़े होने की वजह से यह स्‍कीम आपको 10 से 12 फीसदी और कुछ मामलों में तो 14 फीसदी तक रिटर्न देती है. कुछ ELSS ने तो 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

5 साल के लिए भी बेस्‍ट है ELSS
अगर आप 5 साल के लिए भी ELSS में निवेश करना चाहते हैं तो इसका सिप का विकल्‍प काफी बेहतर है. सिप के जरिये ELSS में 5 साल की मेच्‍योरिटी तक निवेश किया जा सकता है. कुछ ऐसे ELSS फंड भी हैं, जिन्‍होंने सालाना 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. हम आपको 5 बेस्‍ट ELSS फंड के बार में बता रहे हैं, जिनका सालाना रिटर्न आपकी सोच से भी कहीं ज्‍यादा रहा है.

  • 5 बेस्‍ट ELSS सिप फंड
  • इस कड़ी में पहला नाम आता है Quant ELSS Tax Saver Fund जिसने 5 साल के सिप पर सालाना 21.2 फीसदी का ताबड़तोड़ दिया है.
  • Bank of India ELSS Tax Saver फंड ने भी 5 साल की सिप खुलवाने वालों को सालाना 15.4 फीसदी का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.
  • Canara Robeco ELSS Tax Saver फंड में 5 साल की सिप शुरू करने वाले को सालाना 14.7 फीसदी का रिटर्न मिला है.
  • Bandhan ELSS Tax Saver Fund की सिप ने भी अपने निवेशकों को हर साल 14 फीसदी तक जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.
  • DSP ELSS Tax Saver Fund का सालाना रिटर्न 13.9 फीसदी रहा, जो 5 साल की सिप खुलवाने वाले को मिला है.

किस पर कितनी टैक्‍स बचत
बैंक एफडी में निवेश करने पर इससे मिलने वाले ब्‍याज पर करदाता के स्‍लैब के हिसाब से टैक्‍स देना पड़ता है. एफडी पर जहां 40 हजार तक का ब्‍याज टैक्‍स फ्री होता है, वहीं ELSS पर आपको किसी एक वित्‍तवर्ष में 1 लाख रुपये तक अगर ब्‍याज के रूप में मिलते हैं तो वह टैक्‍स फ्री माने जाते हैं. एफडी पर 40 हजार से ज्‍यादा का ब्‍याज मिला है तो आपको अपने स्‍लैब के हिसाब से टैक्‍स चुकाना होगा, जो 30 फीसदी तक पहुंच जाता है. वहीं, ELSS पर 1 लाख रुपये से ज्‍यादा ब्‍याज मिलने पर सिर्फ 10 फीसदी की दर से कैपिटल गेन टैक्‍स चुकाना पड़ता है. जाहिर है कि आपके हजारों रुपये हर साल टैक्‍स पर भी बचते हैं और एफडी से कहीं ज्‍यादा रिटर्न भी मिलता है. इसके अलावा ELSS पर मिला डिविडेंड भी टैक्‍स फ्री रहता है.