Bareilly: निदा खान को जेल से धमकी दे रहा मोईन…कोर्ट से सुरक्षा की गुहार

# ## UP

 समाजसेविका और आला हजरत खानदान की बहू निदा खान के विरुद्ध वर्ष 2022 में फतवा जारी करने के आरोपी मोईन सिद्दीकी जेल से निदा को मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मरवाने की धमकी दिलवा रहा है। वह अभी 26 सितंबर को हुए बवाल मामले में जेल में बंद है। इस केस में निदा खान ने अपने वकील के जरिये सिविल कोर्ट में अर्जी देकर सुरक्षा का आदेश देने व पत्रावली के शीघ्र निस्तारण की गुहार लगाई है।

निदा खान के वकील भूपेन्द्र भड़ाना ने बताया कि उनकी मुवक्किल समाजसेविका हैं। निदा के पति आला हजरत खानदान के शीरान रजा ने मौलाना तौकीर रजा के खास सहयोगी मौलाना मोईन सिद्दीकी से मिलकर निदा के विरुद्ध फतवा जारी करवाया था कि अगर वह तीन दिन में भारत नहीं छोड़तीं हैं तो पत्थर मारकर जबरन भारत से भगाया जाये। ऐसा करने वाले को 11786 रुपये का इनाम दिया जायेगा। शीरान इस मामले में फरार चल रहा है।

मोईन जेल में बंद है। आरोप है कि दोनों मौलाना तौकीर के साथ मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी तथा तेजाब डालने की धमकी भिजवा रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर फैसला नहीं किया तो जान से मरवा दिया जायेगा, कह दिया जायेगा कि यह इस्लाम की खिलाफत करती है इसलिए भीड़ ने मार दिया।