- विधायक योगेश शुक्ला ने ग्राम सुवंशीपुर में आग से पीड़ित परिवार से मुलाकात करके आर्थिक मदद की
ग्राम सुवंशीपुर के मजरा राजापुर मे आकस्मिक कारणों से कई घरों मे भीषण आग लगने का दुखद समाचार प्राप्त होते ही मौके पर विधायक योगेश शुक्ला नें जाकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया, जिसने लगभग 12 परिवार को आर्थिक नुक़सान का सामना करना पड़ा। विधायक ने सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर स्वयं से आर्थिक सहायता प्रदान किया एवं उपजिलाधिकारी बीकेटी से बात करके नुकसान का मूल्यांकन कर क्षतिपूर्ति की सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।