लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा

Lucknow
  • लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालेगी एआई : विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजा विस्तृत प्रस्ताव
  • विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ के लिए एआई-आधारित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का रखा प्रस्ताव
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में ट्रैफिक सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी को दिया एआई-सक्षम समाधान का प्रस्ताव
  • ट्रैफिक अव्यवस्था से एआई नियंत्रण की ओर: सरोजनीनगर विधायक ने लखनऊ के लिए तकनीकी बदलाव की रखी नींव
  • स्मार्ट सिटी, स्मार्ट ट्रैफिक: राजधानी में एआई ट्रैफिक सिस्टम के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की मजबूत पैरवी
  • डिजिटल लखनऊ की परिकल्पना: डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम को भेजा एआई ट्रैफिक प्रबंधन का विस्तृत प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ता एआई-आधारित मोबिलिटी की राह: डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से की इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम की मांग

28 लाख वाहन, ₹10,000 करोड़ का नुकसान: लखनऊ के लिए एआई ट्रैफिक सिस्टम का समाधान लेकर आए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह

33% उत्सर्जन वृद्धि, 20% ईंधन बर्बादी: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पेश किया जान-माल और पर्यावरण को बचाने वाला एआई समाधान

लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एआई-आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की मांग, स्मार्ट उत्तर प्रदेश की ओर एक बड़ा कदम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को स्मार्ट गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ में एआई-आधारित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) लागू करने की सिफारिश की है।

क्यों जरूरी है एआई-आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट:
लखनऊ में आज 28 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन हैं और 10 लाख के करीब वाहन प्रतिदिन प्रमुख चौराहों से गुजरते हैं। बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण जाम, प्रदूषण और आपातकालीन सेवाओं में विलंब जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह के अनुसार, इस प्रणाली की अनुपस्थिति के कारण:
1. ट्रैफिक जाम से हर साल 7,000 से 10,000 करोड़ रुपए तक का उत्पादकता नुकसान हो रहा है (NITI Aayog और ORF के अनुसार)
2. PM2.5 स्तर में भारी वृद्धि, जो सांस संबंधी बीमारियों और प्रदूषण का मुख्य कारण है
3. आपातकालीन सेवाओं की देरी, दुर्घटनाएं और तनाव में इजाफा
4. सड़क पर आपराधिक घटनाओं और असुरक्षा की स्थिति

एआई-सक्षम ट्रैफिक सिस्टम के संभावित लाभ:
डॉ. सिंह ने अमेरिका के अलेक्ज़ेंड्रिया, बेंगलुरु, सूरत और नोएडा जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि AI-सक्षम ट्रैफिक सिस्टम से निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:
1. यातायात समय में 15-25% की कमी, प्रति कॉरिडोर 10 मिनट तक की बचत
2. ईंधन की खपत में 20% की कमी, जिससे सालाना 30 मिलियन मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन में कटौती
3. आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया समय में 30-40% तक सुधार
4. लॉजिस्टिक डिलीवरी में 10% सुधार, जिससे ₹11,000-13,000 करोड़ की सालाना बचत
5. डेटा-ड्रिवन प्लानिंग और कानून व्यवस्था का सशक्तीकरण
6. स्कूल बच्चों, साइकल चालकों और दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित यातायात मार्ग
7. मौजूदा सिग्नल प्रणाली के साथ आसान एकीकरण, बिना बड़े सिविल कार्यों के

प्रस्तावित पायलट जोन:
लखनऊ के व्यस्त और रणनीतिक क्षेत्रों में पहले चरण के तहत, विधायक डॉ. सिंह द्वारा निम्नलिखित मार्गो पर पायलट परियोजना का प्रस्ताव रखा गया है:
1. हज़रतगंज – परिवर्तन चौक रोड़
2. चारबाग – आलमबाग चौराहा
3. शहीद पथ – गोमतीनगर एक्सेस पॉइंट्स
4. अमीनाबाद – कैसरबाग जंक्शन
5. कानपुर रोड (ट्रांसपोर्ट नगर से कृष्णा नगर तक)
6. अवध क्रॉसिंग (सरोजनी नगर) और NH-27 के जुड़ाव बिंदु

कार्ययोजना:
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि इस परियोजना को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लागू किया जाए और इसके लिए निम्न कदम उठाए जाएं:
1. ट्रैफिक, प्रदूषण और आपातकालीन सेवाओं के मापदंडों पर आधारित पायलट परियोजना शुरू की जाए
2. परिवहन विभाग, यूपी पुलिस, एलडीए और तकनीकी विशेषज्ञों की हाई लेवल टास्क फोर्स का गठन किया जाए
3. C-DAC, IIT कानपुर जैसी तकनीकी संस्थाओं और निजी भागीदारों के साथ सहयोग
4. यूपी-112 आपातकालीन सेवा कमांड सेंटर के साथ एकीकरण
5. AMRUT 2.0 या स्टेट इनोवेशन काउंसिल के तहत अर्बन मोबिलिटी इनोवेशन फंड की स्थापना

भविष्यद्रष्टा दृष्टिकोण: यूपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमीशन
डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहले ही मुख्यमंत्री को “उत्तर प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमीशन” के गठन का प्रस्ताव भेजा है, जो प्रदेश में एआई आधारित सरकारी सेवाओं के आधुनिकीकरण और तकनीकी नवाचार को गति देगा। उन्होंने इस प्रस्ताव की प्रति भी ट्रैफिक संबंधी पत्र के साथ संलग्न की है।

डॉ. राजेश्वर सिंह का यह प्रस्ताव लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को न केवल आधुनिक बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा, बल्कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिजिटल, सुरक्षित और स्मार्ट उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को भी साकार करेगा। यह प्रणाली नागरिकों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से राहत दिलाने के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं की दक्षता बढ़ाने में भी मददगार सिद्ध होगी।