(www.arya-tv.com) अमेठी जिले में किसानों को प्रगतिशील बनाने के साथ-साथ उनका पूरा ख्याल सरकार के निर्देश पर रखा जा रहा है. अमेठी जिले में धान की फसल कटने के बाद ही इसकी खरीद भी शुरू हो गई है. जनपद के धान क्रय केन्द्र पर सरकार के निर्देश पर समर्थन मूल्य पर तुरंत भुगतान के साथ डिजिटल तरीके से किसानों का धान खरीदा जा रहा है. अब किसानों को महज एक ओटीपी से ही उनकी फसल खरीदने के साथ-साथ उन्हें तुरंत उनके खाते में भुगतान भी कर दिया जाएगा. जनपद में इसके लिए सभी धान क्रय केंद्रों पर यह व्यवस्था लागू की गई है.
बात अगर अमेठी की करें तो अमेठी में जिला विपणन कार्यालय की तरफ से जनपद में 81 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इन क्रय केंद्रों पर मशीन के जरिए किसानों का मोबाइल नंबर लिंक करते हुए उन्हें टोकन दिया जा रहा है. इसके साथ ही घर पर धान की खरीद करने के साथ-साथ क्रय केद्रों पर धान की खरीद की जा रही है. जनपद में धान की खरीद के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं. इन क्रय केंद्र पर समर्थन मूल्य का भुगतान समय से किया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
यह है धान बेचने का तरीका
अगर किसी किसान को अपने धान की फसल को क्रय केंद्र पर बेचना है तो आपको बता दें कि किसानों को इसके लिए https://fcs.up.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी. जिसके बाद उन्हें एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा और घर बैठे हुए अपने धान की फसल बेच सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें तत्काल खाते पर पैसे भी भुगतान कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि किसानों को केंद्र पर भी बुलाया जा रहा है. केंद्र पर आने वाले किसानों को तत्कालीन टोकन नंबर के हिसाब से उनके फसल की खरीद की जा रही है और उन्हें तुरंत भुगतान भी किया जा रहा है.
किसान संतुष्ट, नहीं हो रही कोई असुविधा
जिला विपणन अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा धान की फसल बेचने में नहीं हो रही है. जनपद में अभी तक सिर्फ 70 ही क्रय केंद्र से लेकिन अब वर्तमान समय में 11 नए क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वर्तमान में क्रय केंद्रों की संख्या 81 हो गई है और इन क्रय केन्द्रपर फसल की खरीद की जा रही है जो फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगी.