25 जून से फिर चालू होगा पटरी दुकानदारों का मीटर : नगर आयुक्त!

# ## Lucknow
  • 25 जून से फिर चालू होगा पटरी दुकानदारों का मीटर:नगर निगम!
  • नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई
  • 3 माह के बाद फिर लौटेगी पटरी दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान,नगर आयुक्त ने बनाया सुरक्षित प्लान
  • कोरोना को देखते हुए पटरी दुकानदारों की दुकान पिछले 3 माह से बंद है

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा भी लॉकडॉउन अवधि से प्रभावित चल रहे पटरी दुकानदारों को पुन:अपनी दुकानें खोलने को लेकर अत्यन्त महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी जिसमें शहर के पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करके कोरोना को दखते हुए श्री त्रिपाठी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 से पटरी दुकानदारों की दुकानें पुन:खोली जायेंगी। जिससे कि रोजाना आय के माध्यम से वह अपना और अपने परिवार का भरण—पोषण कर सके।

नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डी.सी.पी. एस.के. रावत, ए.सी.पी. (ट्रैफिक) पूर्णेन्दु सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह व समस्त जोनल अधिकारी तथा पथ विक्रेता समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक में लिये गये निर्णय

  • पथ विक्रय पंजीकरण शुल्क रु. 200 को पूर्ण रूप से तथा मासिक वेंडिंग शुल्क को 75 प्रतिशत माफ किया गया।
  • समस्त जोनल अधिकारियों को अद्यतन वेंडिंग जोन/नाॅन वेंडिंग जोन की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये।
  • नगर आयुक्त द्वारा आगामी मंगलवार तक सभी सत्यापित पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये।
  • अमीनाबाद व चारबाग की पटरी दुकाने व्यवस्थित रूप से खोलने हेतु सोमवार को नक्शे व अभिलेख सहित बैठक कर निर्णय लिया
  • जायेगा तथा प्रयास किया जायेगा कि आगामी गुरुवार तक अमीनाबाद व चारबाग तथा साप्ताहिक बाजार की पटरी दुकाने खुल जाये।
नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई