अयोध्या में पारा पहुंचा 43 के पार:मौसम विभाग ने लू चलने के जताए आसार, स्कूलों का समय बदला

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में पारा 43 के पार पहुंच गया है। बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। गुरुवार को इसमें इजाफा होने के आसार है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसार दिन में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। राम नगरी समेत पूरे जनपद में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। साथ ही लू चलने के भी आसार है। वहीं विभाग की ओर से किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है।

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में पूर्वी हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं, जिससे दिन में लू जैसी स्थितियां बनी रहेगी। आगामी दो दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। डॉ ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली से प्राप्त मौसम आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 38-44 डिग्री सेंटीग्रेड तक और न्यूनतम तापमान 21-26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता के 17-32% और 06-12% के आसपास रहने एवं सप्ताह में पश्चिमी/ पूर्वी हवा के सामान्य व सामान्य से तेज गति से चलने की संभावना है।

अप्रैल के तीसरे सप्ताह में दाखिल होते ही गर्मी ने प्रचंड रूप धारण करना शुरू कर दिया है। तीखी धूप और धूल भरी हवाओं के कारण अभी से लोगों का राह चलना दूभर हो गया है। 30 से 40 डिग्री रहने वाला तापमान बुधवार को 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तीखी धूप और गर्मी का आलम यह है कि दिन में बाजारों में भी आवाजाही कम हो गई है।

हीट स्ट्रोक, ‘लू’ चलने के कारण स्कूल के समय में बदलाव

बदलते मौसम और हीट स्ट्रोक और लू चलने के कारण अयोध्या में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा नर्सरी से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों को सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी हीट स्ट्रोक, ‘लू’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसा न करने की किसानों को सलाह

विभाग ने किसानों से प्याज की फसल में इस अवस्था में उर्वरक न देने की सलाह दी है। फसल की वनस्पति भाग की अधिक वृद्धि होगी और प्याज की गांठ की कम वृद्धि होगी। इसके साथ ही रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर जमीन को खुला छोड़ दे। ताकि सूर्य की तेज धूप से गर्म होने के कारण इसमें छिपे कीड़ों के अंडे तथा घास के बीज नष्ट हो जायेंगे।