मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 5 जनवरी से हो सकती है बारिश

# ## Environment Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) राजधानी बुधवार को कोहरे की चादर में लिपटी दिखी। महज 20 मीटर विजिबिलिटी के साथ वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। वहीं, लोग भी अलाव के सहारे राहत की तलाश में दिखे। हालांकि, तापमान में कोई खास गिरावट नहीं दिखी। नए साल के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट UP में बुधवार से लेकर 9 जनवरी तक बारिश के आसार है।

मौसम विभाग ने घने कोहरे और बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार 5 जनवरी से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जाहिर की गई है।

 ठंड को देखते हुए काशी के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद

प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी, लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ जाएगा। वर्तमान में पूर्वी यूपी के वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ठंड को देखते हुए काशी के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद करने का निर्णय किया है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि वायुमंडल में नमी अधिक होने की वजह से ही कोहरा छा रहा है। दिन में गलन अधिक होने की वजह जनवरी महीने में औसत तापमान ही रहने वाला है।प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी और औरैया इन जिलों में भी बढ़ सकता है कोहरा।

मौसम विभाग की हिदायत

  • सावधानी से गाड़ी चलाएं
  • कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें
  • सिंचाई, उर्वरकों और कीटनाशकों के प्रयोग से बचें
  • गरज व ओलावृष्टि की घटना के दौरान बाहर जाने से बचें
  • गरज व बिजली के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों
  • तालाब और नदियों के पास न जाएं