क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक सम्पन्न

Lucknow

सरोजनीनगर। बुधवार को क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक ब्लॉक् प्रमुख निशा यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई। राजकीय सैनिक स्कूल में आयोजित इस बैठक में विकास के एजेंडे पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद लोगों ने ब्लॉक प्रमुख को कई समस्याओं से अवगत कराया साथ ही विकास कार्यों को और कैसे बेहतर गति दी जाए इस पर चर्चा की।

साथ ही क्षेत्रवासियों के लिए चल रहीं योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा मनरेगा, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के तहत कराए जाने वाले कार्यों में निर्धारित धनराशि के विषय में अवगत कराया गया। इसके अलावा कृषि, सहकारिता, स्वास्थ, आवासीय योजनाओं आदि के विषय में जानकारी दी गयी। आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक  की शुरुआत खंड विकास अधिकारी ने  बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया।

बैठक में विभिन्न मुद्दों के अलावा आवासीय योजना के अलावा स्वास्थ के मुद्दे पर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने  कहा कि इन दोनों को रोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर सभी को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है इस  संक्रामक रोग से निपटने के लिये सबसे पहले साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाय साथ ही हैंडसेनेटाइजर का इस्तेमाल और मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से  के जाने की सलाह दी । सभी सदस्यों के क्षेत्रों में विकास कार्य प्रमुखता के साथ कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार भेदभाव नही बरता जायेगा। उन्होंने सदस्यों से विकास के प्रस्ताव मांगे। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ऐसी बैठकों से न सिर्फ लोगों की राय का पता चलता है बल्कि कार्यों की अच्छी समीक्षा भी होती हैै।