अब मेरठ में भी होगा अन्तरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक, खिलाड़ियों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली

# ## Game

(www.arya-tv.com) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एथलीट को जल्द ही दिल्ली की तरफ प्रैक्टिस करने के लिए जाना नहीं पड़ेगा. बल्कि मेरठ के ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वह अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. खिलाड़ियों की मांग और समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सिंथेटिक ट्रैक बनाने को लेकर पहली किस्त जारी कर दी गई है. जल्द ही नामित एजेंसी द्वारा मानक के अनुरूप कार्य शुरू किया जाएगा. हालांकि अभी अन्य गेम के लिए खिलाड़ियों के नसीब में सिर्फ इंतजार ही लिखा है.

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार का फोकस खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है.उन्होंने बताया कि हॉकी खिलाड़ियों के लिए पहले ही एस्ट्रोटर्फ की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की गई थी जो कि अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से है. इसी कड़ी में अब सिंथेटिक ट्रैक बनने का भी रास्ता साफ हो गया है.

खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध कराने पर है फोकस

उन्होंने बताया कि सिंथेटिक एथलीट ट्रैक के लिए शासन द्वारा 8,68,03,000 रुपये की राशि स्वीकृत की है. इसमें से 4,28,80,000 रुपये की पहली किश्त खेल विभाग को जारी की गई है. उन्होंने बताया कि एथलीट के लिए सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करना अनिवार्य होता है. ऐसे में जब यह ट्रैक यहां बन जाएगा तो मेरठ से और भी प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी.

इन गेम के लिए अभी लिखा है इंतजार

बताते चलें कि मेरठ के खिलाड़ियों को कई वर्षों से सिंथेटिक ट्रैक का इंतजार था. अब देखना होगा कि निर्माण एजेंसी द्वारा कब से इस कार्य को शुरू किया जाएगा और कब तक पूरा होगा. एस्ट्रोटर्फ की अगर बात की जाए तो उसके निर्माण कार्य को पूरा करने में भी काफी लंबा समय देखने को मिला था. वहीं, दूसरी ओर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल समेत अन्य गेम में भी अंतरराष्ट्रीय जैसी सभी सुविधाओं का इंतजार है.