रक्षाबंधन से पहले बेटियों के हाथ में होगा रोजगार, यूपी में यहां लगेगा रोजगार मेला, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

# ## Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com)  रक्षाबंधन के पावन पर्व से पूर्व बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक अच्छा उपहार क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय द्वारा प्रदान किया जा रहा है. बेटियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.  16 अगस्त को मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में जो भी बेटियां इंटरव्यू में प्रतिभाग करते हुए सफलता हासिल करेंगी, उन्हें ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराया जाएगा.

1500 बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराने का है लक्ष्य

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने  बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देश पर बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आरजी डिग्री कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से 1500 से अधिक बेटियों को निजी क्षेत्र में जॉब उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. खास बात यह है कि इस बार रोजगार मेले में जिन भी कंपनियों के प्रतिनिधि से बात की गई है, उसमें अधिकतम कंपनियां मेरठ जनपद से ही संबंधित है. इससे बेटियों को गृह जनपद में ही काम करने का मौका मिलेगा.

35 हजार तक मिलेगी सैलरी

सहायक निदेशक के अनुसार इस रोजगार मेले में लगभग 30 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे और रोजगार के लिए बेटियों का साक्षात्कार लेंगे. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी बेटियां को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर वेतन की बात की जाए तो 12 हजार से लेकर 35 हजार तक प्रतिमाह दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस रोजगार मेले में जो भी बेटियां प्रतिभाग करना चाहती हैं, सभी अपना रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर अवश्य कर लें, ताकि दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.