मायावती के ऐलान के बाद बदला यूपी का समीकरण! सपा छोड़ बसपा का दामन थाम रहे हैं लोग

# ## Lucknow

यूपी के लखनऊ से जैसे ही बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी चुनाव को लेकर हुंकार क्या भरी इसका असर अब धरातल पर दिखना शुरू हो गया है. बस्ती जनपद में बहुजन समाज पार्टी भाईचारा कमेटी की एक बैठक बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अमानाबाद गांव में आयोजित की गई. यह बैठक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लवकुश पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श के साथ ही पार्टी से लोगों को जोड़ने की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में अनेक लोग सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए.

जिला संयोजक के.सी. मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये कार्य किया है. विशेषकर मुस्लिम समाज को विकास के समान अवसर प्राप्त हुए. गांव- गांव सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही कांशीराम आवास बनवाकर गरीबों को छत देने के साथ ही पठन पाठन की समुचित व्यवस्था करायी गई. कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ही सर्व समाज का उत्थान होगा.

बसपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से हुई चर्चा

वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अरशद खान ने बसपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बैठक में शहाबुद्दीन शाह के अगुवाई में सत्य प्रकाश चौधरी, संजय चौधरी, रवि चौधरी, विवेक चौधरी, गौरव यादव, नुरुलएन, दयाशंकर चौधरी, भारत, शेर मोहम्मद, मजीबुल्लाह, अल्ताफ अली, राममिलन, अली हुसैन ,इज्जत अली ,बैतुल्लाह, हाजी जायस मोहम्मद, नूर उल हक, नुरुल हुदा, अशरफ अली,मुमताज ने मौजूदगी दर्ज कराई है.

इनके अलावा इस बैठक में शेर मोहम्मद ,सद्दाम हुसैन, हुसैन, मोहम्मद अजमल, फिरोज अहमद ,अल्ताफ हुसैन, महमूद अहमद, अजीबुल्लाह, मकसूद अहमद, कयूम अहमद , सिकंदर, अनस, मोहम्मद शमीम, ओवैस, शाह आलम, केन्द्र कुमार चौधरी, अकरम, अफजल अली, मोहम्मद फैज, अजहरुद्दीन , शाहशाद अली, मोहम्मद कमरुद्दीन के साथ ही  बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग व मुस्लिम वर्ग के लोगों ने बसपा के नीतियों से प्रभावित होकर 30 से अधिक लोग सपा छोड़ बसपा में शामिल हुये. जिला संयोजक के.सी. मौर्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया.