देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मरीज मिले;ओमिक्रॉन ने दस्तक दी

# ## Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com)देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 687 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।

 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित

गोवा में ब्रिटेन से लौटा 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए रवाना हुआ था। वहीं, मणिपुर में 48 साल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। यह शख्स कुछ दिनों पहले ही तंजानिया से इम्फाल लौटा है।

दिल्ली में  रिकॉर्ड 63 नए केस
दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य 

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां सोमवार को 26 नए केस मिले, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई। ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। वहीं, केरल में 57 मामलों के साथ चौथे पायदान पर है। इसके अलावा सोमवार को गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।

 हम कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर
देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला था। यहां दो विदेशी नागरिक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले थे। कर्नाटक के बाद ओमिक्रॉन ने गुजरात में दस्तक दी। अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा गुजरात मूल का व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला। गुजरात के बाद ओम्रिकॉन महाराष्ट्र पहुंच गया और 25 दिनों में ही 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी दस्तक दे दी।

देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि हम कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं। दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर ओमिक्रॉन संक्रमितों में लक्षण साफ तौर पर जाहिर नहीं हो रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन के बहुत से मामले अभी पकड़ में ही नहीं आए हैं।

केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट, पाबंदियां 31 जनवरी तक 
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। केंद्र ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को 31 जनवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, यह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सुनिश्चित करेंगे। इसमें लोकल और जिला प्रशासन से जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट से जुड़े कदम भी उठाने को कहा गया है।

 उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू
नए साल से पहले आवाजाही और भीड़ पर पाबंदियों को लेकर राज्य सरकारें भी कदम उठा रही हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना को लेकर हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई है।