गांव में घुसा यमुना का पानी, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, प्रशासन सतर्क

# ## UP

यूपी के मथुरा के यमुना नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नदी में पिछले कुछ घंटों से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं नदी के किनारे बसे एक गांव में पानी घुसने लगा है. पानी घुसने के बाद लोगों को जीना दुश्वार हो गया है.

वहीं ग्रामीणों में बढ़ते जलस्तर की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तैयारियां पूरी रखी हैं.

गांव के चारों तरफ बह रहा है यमुना का पानी

गांव को यमुना के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है यह मथुरा जिले का एकमात्र ऐसा गांव है जिसको यमुना ने चारों तरफ से अपने आगोश में ले रखा है आपको बता दें कि आम दिनों में यहां पर यमुना गांव के तीन तरफ से बहती है लेकिन जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो यहां पर यमुना का पानी गांव के चारों तरफ होकर बहने लगता है.

इस गांव की कनेक्टिविटी जिला मुख्यालय से बिल्कुल अलग हो जाती है जो कि लगभग पिछले 1 हफ्ते से जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी से दूर है यह गांव एबीपी नेटवर्क की टीम ने आज उस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का हालचाल जाना है.

खतरे के निशान को पार कर चुकी है यमुना

आपको बता दें कि मथुरा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है मथुरा में खतरे का निशान 166 मीटर पर है लेकिन यमुना मथुरा में 166.10 मीटर पर बह रही है जिसके चलते यमुना के ग्रामीण क्षेत्र में यमुना के किनारे बसे गांव में संपर्क मार्ग ऊपर पानी आ चुका है जिनको प्रशासन ने वेरी गेट लगाकर बंद कर दिया है.

यह हाल तो मथुरा का पिछले लगभग तीन दिन से बना हुआ है लेकिन आज एबीपी नेटवर्क की टीम ने उस गांव की पड़ताल की जो मथुरा जिले का ऐसा एक अकेला ऐसा गांव है जिसके 3 तरफ होकर आम दिनों में यमुना बहती है लेकिन जब-जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो यमुना इस गांव के चारों तरफ होकर बहने लगती है.

पिछले हफ्ते से बदहाल है गांव

इस गांव की कनेक्टिविटी जिला मुख्यालय से अलग हो जाती है पिछले लगभग एक हफ्ते से इस गांव का यही हाल है आज एबीपी नेटवर्क की टीम महावन तहसील के गांव अकोस के नगला हगा में पहुंची जहां जाकर पुरी जांच पड़ताल एबीपी न्यूज की टीम ने की और किस तरह उस गांव के लोग इस समय रह रहे हैं जबकि इस गांव के चारों तरफ से यमुना बह रही है उनका हाल-चाल भी जाना है.

ग्रामीणों का साफ कहना था कि लगभग पिछले एक हफ्ते से गांव की कनेक्टिविटी चारों तरफ से बंद हो चुकी है और यहां पर जिलाधिकारी मथुरा क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि पंकज प्रकाश यहां आए और यहां पर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस गांव में दी जा रही है सुविधाओं से ग्रामीण ज्यादा खुश दिखाई नहीं दिए और वह क्षेत्रीय विधायक को कोसते हुए नजर आए, इस गांव में आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा एक स्टीमर भी चलाया गया है जिससे ग्रामीण अपने जरूरी कार्य को लिए आवागमन कर रहे हैं.