(www.arya-tv.com) मथुरा. इस वक्त उत्तरप्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेले के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मृत्यु हो गई. हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. ये दुर्घटना सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है. प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं. सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं. तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं. महिला श्रद्धालु को उनके स्वजन व पुलिस सीएचसी ले गए, यहां उन्हें मृत घोषित किया गया.
वहीं सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सीएचसी के प्रभारी डाक्टर मनोज वशिष्ठ ने बताया कि दोनों ही श्रद्धालुओ को यहां मृत लाया गया था. महिला श्रद्धालु मधुमेह से पीड़ित थी. हालांकि इस घटना को लेकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि भीड़ के दबाव के कारण मौत नहीं हुई है. एक महिला जिनका शुगर लेवल हाई हो गया था और 500 से अधिक पहुंच गया था. इसी कारण मौत की खबर आ रही है. वहीं दूसरे बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था वह चबूतरे पर बैठे थे. सोशल मीडिया पर चल रही खबर सही नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है