मारुति ने वापस मंगाई डिजायर टूर S कार:ग्राहकों को रिप्लेसमेंट से पहले ड्राइव नहीं करने की सलाह

# ## Technology

(www.arya-tv.com)मारुति   सुजुकी की डिजायर टूर S (Dzire Tour S) कार में एक टेक्निकल खराबी देखने को मिली है। कंपनी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘वो अपनी 6 से 16 अगस्त के बीच मैनुफैक्चर हुई कारों को वापस बुलाएगी। इसमें कुल मिलकार 166 डिजायर टूर कार हैं, जिनके सेफ्टी फीचर में खामियां मिली हैं।

कंपनी अपनी इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट में आई खराबी के चलते उन्हें रिप्लेस करना चाहती है। इसलिए इन कारों को फ्री में रिपेयर करने के लिए वापस बुला रही है।

ग्राहकों को रिप्लेसमेंट से पहले ड्राइव नहीं करने की सलाह
वहीं कंपनी को संदेह है कि कुछ ही एयरबैग कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी हो, लेकिन ये चेक करके पता चलेगा की क्या ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं। तब तक के लिए कस्टमर्स से कंपनी ने रिक्ववेस्ट की है कि जब तक उनकी कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) रिप्लेस नहीं हो जाते हैं, तब तक वो ड्राइव न करें।

रिकॉल होने वाली कार की लिस्ट देखने की प्रोसेस
रिकॉल में शामिल हुए मॉडल्स में आपकी कार का नाम है या नहीं, इसका पता आप कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर लगा सकते हैं। साइट पर जाने के बाद कार मालिक को ‘Imp Customer Info’ सेक्शन पर जाना होगा। यहां पर अपनी कार का चेसिस नंबर भरकर जांच कर सकते हैं कि क्या उनके व्हीकल को भी इस रिकॉल में रखा गया है या नहीं।

चेसिस नंबर एमए3 के बाद 14 अंकों का होता है और यह गाड़ी के आईडी प्लेट पर होता है और यह कार के इनवॉयस/रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स पर भी होता है।