जोरदार बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला

Business

(www.arya-tv.com) सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 450.78 अंक की बढ़त के साथ 51,232.47 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 132 अंक की तेजी के साथ 15,114 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1030.28 अंक की तेजी के साथ 50781.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 274.20 अंक की उछाल के साथ 14982 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, कोल इंडिया और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, सिप्ला, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बुधवार को बीएसई और एनएसई पर सामान्य कारोबार शाम 5 बजे तक चला। एनएसई पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग बंद कर दी गई थी। एक्सचेंज ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट सहित सभी सेग्मेंट को 11:40 AM पर बंद कर दिया था। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि टेलीकॉम लिंक में तकनीकी दिक्कत की वजह से एनएसई सिस्टम प्रभावित हुए। एनएसई पर ट्रेडिंग में हुई रुकावट की वजह से दोनों एक्सचेंज ने बाजार बंद होने के सामान्य समय के बाद ट्रेडिंग फिर से शुरु करने का फैसला लिया।