- अनेक विभूतियां उड़ान अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित
लखनऊ । सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में रघुवर पैलेस फरीद नगर मे आयोजित सम्मान समारोह में अनेक विभूतियां उड़ान अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित हुईं।
सम्मान समारोह में उड़ान की संस्थापिका सरिता सिंह ने लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया, समाज सेविका नम्रता पाठक, भरतनाट्यम कलाकार अमृत सिन्हा, कथक कलाकार पंडित अनुज मिश्र, नेहा मिश्र, जागृति, गायिका एनम फारुकी, साहित्यकार डॉ विद्या बिंदु सिंह, संगीत विदुषी प्रो कमला श्रीवास्तव, मानवी, इला स्वाभिमान संस्था, आशा वेलफेयर फाउंडेशन, स्वर सरिता समूह सहित विभूतियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर उड़ान अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूजा गुप्ता, श्रद्धा दीक्षित, रोली जायसवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपास्थित थे।