(www.arya-tv.com) स्किल एण्ड ब्यूटी एसोशिएसन और फैशन मंथली के संयुक्त तत्वावधान में आज शेल्टर होटल चारबाग में आयोजित समारोह में अनेक विभूतियों को यूपी मेकअप एचिवमेन्ट अवार्ड मिला।
समारोह में मुख्य अतिथि व अभिनेत्री नील मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चैहान, प्रकाश कृपलानी, मुरलीधर आहूजा एबाद अली, शिखा सिंह, मौसमी घोष ने मेकअप आर्टिस्ट नीताराज, सुनीता सिंह, सविता राजपूत, भावना मिश्रा, मधु, अर्चना आनन्द, माया यादव, गीता साहू, अमित गुप्ता, निशा यादव, अंकित यादव, गीता श्रीवास्तव, माया अधिकारी, शिखा मिश्रा, एकता प्रकाश, शालू, लता, मीनू महेश्वरी और तबस्सुम इकबाल को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर यूपी मेकअप एचिवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डिजाइनर कलेक्शन आॅफ अवध के तहत डिजाइनर अमिर इदरिसी, शेर खान, निधी सिंह और नितिश कुमार के डिजाइन किए वस्त्रों सरारा, गरारा, लहंगा, सलवार सूट, साड़ी, अंगरखा, चिकन के कुर्ते-पायजामें और धोती कुर्ते को अर्चना, हेमा, सौम्या, नुसरत, राखी, शिखा, राज, प्रवीन, आरूषी वर्मा ने अमित वर्मा एवं अजय वर्मा की कोरियोग्राफी में प्रदर्शित कर लोगों को लखनवी परिधानों से परिचित करवाया।
इस अवसर पर वासुदेव चावला, रोहित सिंह, डाॅ अमय त्रिपाठी, शिखा सिंह, मौसमी घोष सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतना ने किया।