एलन मस्‍क समेत कई बड़े CEO शेयर मार्केट से कमाई में निकले आगे

# ## Business

(www.arya-tv.com) Tesla के सीईओ एलन मस्‍क समेत दूसरी बड़ी कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी इस वक्‍त शेयर बाजार से जमकर कमाई कर रहे हैं। इसका कारण शेयर बाजारों की तेजी है और मुख्‍य कार्यकारी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिसर्च आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 48 शीर्ष अधिकारियों ने स्टॉक बिक्री से 200 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा कमाए हैं, जो 2016 से 2020 के औसत आंकड़े का लगभग चार गुना है। बता दें कि मस्‍क इन दिनों 11 अरब डॉलर का सर्वाधिक टैक्‍स चुकाने की बात को लेकर भी चर्चा में हैं।

कॉस्‍टमेटिक अरबपति रोनाल्ड लॉडर और Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन जैसे मुख्‍य कार्यकारी शामिल हैं, जिन्होंने चार साल या उससे अधिक समय में पहली बार शेयर बेचे हैं। क्योंकि आर्थिक सुधार ने बिक्री और लाभ में मजबूत वृद्धि को बढ़ावा दिया है। दूसरे दिग्‍गजों में वाल्टन परिवार, वॉलमार्ट इंक. के वारिस और फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। उन्‍होंने तेजी से शेयरों की बिक्री की है।

क्‍या है कारण

डेनियल के मुताबिक सीनेट में एक कानून लंबित है। इसमें 2022 में 10 मिलियन डॉलर से ऊपर की ग्रॉस इनकम पर 5% कर लगाने की बात है। स्टॉक बिक्री से होने वाली इनकम समेत 25 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा की आय पर और 3% कर लगाने का प्रावधान है। इसका फायदा कार्यकारी ने लिया है। उन्‍होंने कानून पारित होने से पहले ही अपने शेयर बेचकर बड़ी रकम टैक्‍स में जाने से बचा ली है।