राज कौशल को याद कर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और उनके दिवंगत पति राज कौशल की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। आज अगर राज इस दुनिया में होते तो दोनों अपनी 23वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे होते। इस मौके पर अपने पति राज को याद करते हुए मंदिरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। साथ ही मंदिरा ने राज के साथ अपनी शादी की कुछ फोटोज भी शेयर कीं हैं।

मंदिरा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “आज हमारी 23वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती।” साथ ही उन्होंने एक टूटे दिल का इमोजी भी शेयर किया है। मंदिरा द्वारा शेयर की गईं फोटोज में वो लाल जोड़े और गहनों से सजी नजर आ रही हैं।

राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट डायरेक्टर थे

मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल की डेटिंग के बाद जब मंदिरा और राज ने शादी का फैसला किया तो मंदिरा के पेरेंट्स उनके इस फैसले से राजी नहीं थे।

49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया

मंदिरा के पति राज का 30 जून को 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। राज को सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। राज ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।