सुबेहा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। आरोप यह कि पति ने अन्य के साथ मिलकर पहले विवाहिता को पीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए रात में ही शव को जला दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी गोसियामऊ की है।
जिला अमेठी थाना शिवरतनगंज अंतर्गत कुकहारामपुर निवासी राजाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री सुमन ने करीब एक वर्ष पूर्व रामलाल के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।
सुमन के पहले पति से तीन बच्चे थे और दस दिन पूर्व ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। आरोप है कि बुधवार रात रामलाल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सुमन को पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और शव को रात में जला दिया। सूचना पाकर परिजन गांव पहुंचे वहीं आरोपी पति रामलाल फरार है।
मृतका की नवजात बच्ची की देखभाल पड़ोसी कर रहे जबकि बड़े बच्चों को नाना राजाराम अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष सुबेहा ने बताया कि शिकायत मिली है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।