(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार सुबह आपसी विवाद के बीच बेटे ने पिता के सिर पर खुरपी से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश पुलिस दे रही है।
घास काटने के बाद पिता-पुत्र में हुआ विवाद
यह मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव का है। गांव के रहने वाले राम किशोर सुबह गांव के बाहर अपने ट्यूबवेल पर मौजूद थे। वहीं पर उनका छोटा बेटा राम नारायन घास काट रहा था। दोनों के बीच किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई और आवेश में आकर बेटे ने पिता के सिर पर हाथ में मौजूद खुरपी से वार कर दिया। वार इतना गहरा था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पिता के मरते ही राम नारायन के हाथ पांव फूल गए और वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस बोली- बेटा मानसिक रोगी
आस पास के खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गया। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बेटा मानसिक रोगी था और उसने पिता पर खुरपी से वार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।