महिंद्रा फाइनेंस वित्तीय परिणाम – वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही

Business
  • महिंद्रा फाइनेंस वित्तीय परिणाम – वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही

ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में वित्तीय सेवाओं की अग्रणी प्रदाता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) के निदेशक मंडल ने 30 जून 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए गैर लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों की आज घोषणा की। वित्तीय वर्ष-2021 पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन परिणाम, 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान कुल आय 10 फीसदी बढ़कर 2,655 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,413 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 208 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान तुलनात्मक रूप से यह 105 करोड़ रुपए था, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 98 फीसदी की बढ़ोतरी।

30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 156 करोड़ रुपए पर, पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान तुलनात्मक रूप से यह 68 करोड़ रुपए था, 129 फीसदी की बढ़ोतरी। पीबीटी में 6 करोड़ रुपए का केपिटल गेन शामिल है, जो हमारी सहायक कंपनी महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) में निवेश के 7 प्रतिशत हिस्से की बिक्री से संबंधित है। यह मनुलाइफ ऐसट मैनेजमेंट (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड (मनुलाइफ) के साथ 51ः49 संयुक्त उद्यम समझौते के एक भाग के रूप में है। वित्तीय वर्ष-2021 पहली तिमाही के लिए समेकित परिणाम , 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान कुल आय 8 फीसदी बढ़कर 3,069 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,838 करोड़ रुपए थी। तिमाही की अवधि के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 504 करोड़ रुपए रहा, पिछले वर्ष यह रकम थी 160 करोड़ रुपए, 215 प्रतिशत की बढ़ोतरी। 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) 432 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल यह 108 करोड़ रुपए था, 300 फीसदी की बढ़ोतरी।