महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम, यूपी समेत 18 राज्यों के 2580 अभ्यर्थी हुए शामिल

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो पालियों में जीएनएम, बीएससी ऑनर्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, डी. फार्मा, बी. फार्मा एलोपैथी की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. दोनों पालियों को मिलाकर 2580 (90प्रतिशत) अभ्यर्थियों शामिल हुए. रविवार को 3211 अभ्‍यर्थी बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं.

विश्वविद्यालय प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोनों पालियों को मिलाकर 2580 (90प्रतिशत) अभ्यर्थियों शामिल हुए. प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रित भारतीय संस्कृति में जीवन मूल्यों पर आधारित प्रश्नों को सम्मिलित कर नवाचार का प्रयोग किया गया. प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, त्रिपुरा, नागालैंड, असम, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल के भी अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

26 को होगी अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों समेत सभी जरूरी स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. प्रवेश  परीक्षा गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में  हुई. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की ही तरह अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से परिसर के कई स्थलों पर गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था की गई थी.

अभिभावकों के लिए महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय में बैठने की व्यवस्था की गई. साथ ही हेल्थ कैम्प लगाकर उन्हें मुफ्त चिकित्सकीय जांच की सुविधा दी गई. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में लोकतंत्र के महापर्व ‘चलो वोट करें’ सेल्फी पॉइंट पर अभ्यर्थियों और अभिभावकों ने सेल्फी लेकर मतदान का संकल्प लिया. 26 मई को एएनएम, डिप्लोमा लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, और बीबीए ऑनर्स लॉजिस्टिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

तीन हजार से अधिक अभ्‍यर्थी दे चुके बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा  
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में रविवार को दो पालियों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा हो चुकी है. इस परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर 3211 अभ्यर्थियों (92 प्रतिशत) ने परीक्षा दी. खास बात यह भी रही कि किन्हीं कारणों से पहली पाली में उपस्थित न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित करने की बजाय दूसरी पाली में मौका दिया गया. परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों ने काफी सराहना की. परीक्षा नियंत्रक अमित सिंह व प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, बहराइच, वाराणसी के साथ ही बिहार व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए.