गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह महाकुंभ मेले में संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में विराट सनातन धर्म संसद का भी आयोजन हो रहा है. महाकुम्भ नगर के सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 बजे धर्म संसद होगी। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में यह धर्म संसद होगी.
सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर 27 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. इस धर्म संसद के लिए गठित पंच परमेश्वर कमेटी के सदस्य और श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने और सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है. उनका आरोप है कि वक्फ बोर्ड देश में जमीन कब्जा बोर्ड बन गया है, जिसे खत्म करना जरूरी है.
अखाड़ों की ये है मांग
स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ समुद्र मंथन की तरह है, जिसमें अमृत और विष दोनों निकलते हैं. इस बार साधु संतों ने तय किया है कि सनातन बोर्ड का गठन हो और वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि गंगा जी की पवित्र भूमि को भी वक्फ की जमीन बताया जा रहा है, जबकि अनादि काल से महाकुंभ का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया भर में मानवता का संदेश फैलाएगा. साधु संत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दक्षिणा के रूप में दो मांगें करेंगे: पहली, वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए और दूसरी, सनातन बोर्ड का गठन हो.