प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से श्रद्धालुओं के लिए चलेगी 1200 स्पेशल ट्रेनें

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) महाकुंभ-2025 को लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालु आकर संगम में आस्था की डुबकी लगा सकें। इसके लिए 1200 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी हो रही है। इससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। DRM (मंडल रेल प्रबंधक) हिमांशु बडोनी ने बताया कि ज्यादातर मेमो ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेंगी। इसमें 8 की जगह 16 कोच लगाए जाएंगे।

यह सभी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन के साथ-साथ शहर के अन्य सभी स्टेशनों से संचालित होंगी। इसमें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जंक्शन से यह ट्रेनें चलाई जाएंगी।

2019 के कुंभ में हुआ था 800 ट्रेनों का संचालन

DRM ने बताया, ” प्रयागराज में 2019 के कुंभ में 800 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने की उम्मीद है। इसलिए यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 1200 कर दी गई है। इसके साथ ही साथ कोच की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है। भीड़ बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।” उन्होंने बताया, महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर भी काम चल रहे हैं। सभी कार्य अक्तूबर 2024 तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं।