प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वही देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाकों के बाद प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर रोक रहेगी।
माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीमें लगातार जांच कर रही हैं। बन रहे अस्थाई ढांचों और चल रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। मेले के हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र माघ मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। ड्रोन उड़ाते पकड़े जाने वालों से पूछताछ भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिन पहले स्वयं माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद तैयारियों में और तेजी आई है तथा सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि मेला क्षेत्र के हर चेक पोइंट पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
