25 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय ने भी किया सरेंडर

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर पुलिस एक भी माफिया को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस को चकमा देकर माफिया तो जेल जा ही रहे हैं, बल्कि अब माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय ने भी गैंगेस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसपर 25 हजार रुपए का इनाम था। वहीं, खबर है कि जल्द ही माफिया विनोद भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि माफिया के भाई के हाजिर होने के बाद अब विनोद की तलाश फिर तेज कर दी गई है।

2 महीने से तलाश कर रही पुलिस
दरअसल, संजय पर गुलरिहा थाने में रंगदारी मांगने व धमकी देने का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था। एसएसपी ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दो महीने से क्राइम ब्रांच के साथ ही गुलरिहा और शाहपुर थाना पुलिस विनोद उपाध्याय व उसके गैंगस्टर भाई की तलाश कर रही थी।

कोर्ट ने जारी किया था NBW
साल 2010 में गोरखनाथ के जटेपुर दक्षिणी निवासी माफिया विनोद उपाध्याय, उसके भाई संजय उपाध्याय और सहयोगी प्रभाकर द्विवेदी पर शाहपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर शशिभूषण कुमार शांडिल के न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई चल रही है। सुनवाई पर हाजिर न होने की वजह से माफिया और उसके भाई के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

वकील संग पहुंचा कोर्ट
तभी से माफिया और उसका भाई फरारी काट रहे थे। इस बीच संजय पुलिस को चकमा देकर कचहरी में पहुंचा। अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय में उपस्थित होकर संजय ने सरेंडर कर दिया, जहां से अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया।

संजय को रिमांड पर लेगी पुलिस
फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी के कोर्ट में सरेंडर करने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, पुलिस के दबाव के चलते माफिया का भाई संजय हाजिर हुआ है। विनोद की तलाश चल रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। संजय को रिमांड पर लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।