माफिया मुख्तार के गुर्गे शकील पर कसा शिकंजा, मनी लांड्रिंग का केस दर्ज

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने उसके गुर्गों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसने 25.63 करोड़ का बैंक फ्रॉड करने वाले माफिया के गुर्गे लखनऊ निवासी शकील हैदर समेत पांच पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसमें हिंद कंक्रीट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है, जिसमें शकील समेत चार अन्य आरोपी डायरेक्टर हैं। ईडी ने यह केस सीबीआई की ओर से आरोपियों पर दो महीने पहले दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है।

गौरतलब है कि सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन फरवरी 2020 को पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की थी। पीएनबी गोमतीनगर के एजीएम श्यामनारायण पांडेय ने आरोप लगाया था कि कंपनी की बैलेंश शीट में फर्जीवाड़ा करके उन्होंने इसके खाते की कैश क्रेडिट लिमिट बढ़वा ली।

इसके लिए दावा किया था कि कंपनी के बयान उत्पाद हिंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। हालांकि कंपनी कुछ ही समय बाद किश्त भरना बंद कर दिया। यही नहीं शकील ने बैंक में बंधक बनाई गई संपत्तियों को बेच भी दिया था। इस मामले में बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर शकील को पिछले साल जेल भेजा गया था। अब ईडी ने भी सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।