वाराणसी में दुकान में लगी आग:लाखों की कृषि मशीनें जली, 2 घंटे में दमकल ने पाया काबू

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के जगतगंज स्थित कैलगढ़ मार्केट में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के अंदर धुएं का गुबार देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ दुकान मालिक को सूचना दी गई। दो घंटे में अग्निशमन दस्ता और चेतगंज पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखी बाइक और लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गया।

चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके में पांडेयपुर निवासी अवतार सिंह बग्गा की पुरानी दुकान है। कृषि उपकरणों एवं जेनरेटर सेट की दुकान को गुरुवार शाम बंद करने के बाद अवतार सिंह घर चले गए। रात करीब 10.30 बजे कैलगढ़ मार्केट में दुकान के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता देख आसपास लोग जुट गए।

सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता संजय कुमार ने दुकान की होर्डिंग पर लिखे अवतार सिंह के नंबर पर फोन कर सूचना दी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 15 मिनट में अवतार सिंह के परिवार के लोग पहुंचे। सूचना पाकर एक वाहन अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

दमकल कर्मियों ने आग बुझने के बाद दुकान की जांच की और पड़ताल में आग लगी का मुख्य कारण शार्ट सर्किट ही बताया। दुकान मालिक के अनुसार आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। उपकरणों के देखने पर वास्तविक नुकसान का पता चल सकेगा लेकिन कई उपकरण तो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।