(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार थम गई है. लंबे समय से हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ से लोगों को निजात मिली. कई इलाकों में बारिश बंद होने के बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 2 दिन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. यहां गरज चमक के साथ बारिश होने की जताई गई.
उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई. इस समय दोपहर में धूप होने लगी है, जबकि रात में मौसम थोड़ा राहत भरा है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश का मौसम बदल चुका है. हालांकि, मौसम बदलने के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. बारिश से हुए जलभराव से डेंगू, मलेरिया समेत कई बीमारियां हो रही हैं. राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.
यहां होगी बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र चंदौली, जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है. यहां गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई.
कहां कितना रहा तापमान
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं, न्यूनतम तापमान, 24.8 दर्ज किया गया. हरदोई का अधिकतम तापमान 35, न्यूनतम 25.5, कानपुर का अधिकतम 35.2 तो न्यूनतम 26.2, इटावा का अधिकतम 35 न्यूनतम 23.6, लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम 22.6, गोरखपुर का अधिकतम तापमान 32.9 तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.